आनंदपुर धाम कराला दिल्ली

आनंदपुर धाम कराला दिल्ली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

कराला आनंदपुर धाम का इतिहास

आनंदपुर धाम कराला दिल्ली गाँव की जमीन पर बसा है l कराला गाँव आज की तारीख में डेल्ही का सबसे बड़ा गाँव है l कराला गाँव की जमीन पर शहीद भगत सिंह, शिव विहार, आनंदपुर धाम और रुपाली एन्क्लेव के साथ साथ और कई छोटी छोटी कॉलोनियां बसी हुई है l

आनंदपुर धाम कराला मेन रोड़
संक्षित विवरण

आनंदपुर धाम कैसे पहुचे ?

यहाँ पर पहुचने के लिए सबसे आसान साधन है दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस l यहाँ पर 114, 921, 247, 182 रूट के साथ और कई रूट के बसे इस लोकेशन से गुजरती है l आनंदपुर धाम से रोहिणी और मुंडका पास पड़ते है l

यहाँ से रोहिणी का सेक्टर 37 और 38 लगभग 3 KM है l जबकि मेट्रो के लिए रिठाला या मुंडका जाना पड़ता है l मुंडका मेट्रो की दूरी यहाँ से 5 Km है l

आनंदपुर धाम पहुचने के लिए आप गूगल मैप पर नीचे इस लिंक को फॉलो कर सकते है l

कराला गाँव और इसके आस पास की जेन्ट्री

कराला गाँव में अधिकतर जनसँख्या जाट मूल के निवासियों की है l जो यहाँ के मूल निवासी है l वही इसके आस पास की बसावट पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों का है l इस गाँव में सर नेम वत्स और माथुर लगाया जाता है l शिव विहार, शहीद भगत सिंह, आनंदपुर धाम और रुपाली एन्क्लेव में प्रवासी निवास करते है l

कॉलोनी : वैध या अवैध

इस कॉलोनी का विकास कृषि क्षेत्र पर किया गया है l यह कॉलोनी भी अवैध कॉलोनी में आती थी लेकिन कॉलोनी को फ़िलहाल में ही दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पास कर दिया है l DDA द्वारा पास 1639 कॉलोनियों में से इस कॉलोनी को 1202 और 399 नंबर मिला है l यह कॉलोनी दो भागो में पास है l इस कॉलोनी का कुछ छोटा सा हिस्सा पास नहीं है जो अलग अलग स्थानों पर प्लाट है l

यहाँ आपके लिए आनंदपुर धाम का dda द्वारा पास नक्शा दिया जा रहा है l आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है l आनंदपुर धाम कराला दिल्ली के नक़्शे में आप ध्यान रखे की नीली लाइन के अन्दर के प्लाट पास कॉलोनी में है किन्तु नीली रेखा कके बहार के प्लाट नक़्शे में नहीं है l इनमे कुछ पार्ट कमर्शियल प्लॉट्स का है तो कुछ पर डिस्प्यूट चल रहा है l

आनंदपुर धाम कराला DDA मैप
आनंदपुर धाम DDA मैप

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms