एलोन मस्क ने ट्विटर को 43 अरब डॉलर में खरीदने का खुला ऑफर दिया है l

एलोन मस्क ने ट्विटर को 43 अरब डॉलर में खरीदने का खुला ऑफर दिया है l संसार के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क  ने  ट्विटर को खरीदने के लिए खुला ओपन दिया है l  14 अप्रैल 2022 को इलोन मस्क ने एक ट्वीट करके ट्विटर को खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया है l   उन्होंने दावा किया कि टि्वटर जिस तरीके से काम कर रहा है वह काफी नहीं है l  एलोन मस्क ट्विटर को स्पेस एक और टकला की तरह ही क्रांतिकारी बनाना चाहते हैं l 

Elon Musk Twitter Offer एलोन मस्क ट्विटर ऑफर
Now change the workin of twitter

ट्विटर के लिए नो एंड नेवर ऑफर

ट्विटर के लिए इससे अच्छी अपॉर्चुनिटी दोबारा नहीं मिलेगी l यहां बताते चलें  के  एलोन मस्क के 9% शेयर टि्वटर में है l  एलोन मस्क की टोटल नेट वर्थ 260 अरब डॉलर की है l  ब्लूम वर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अकॉर्डिंग ट्विटर की करंट मार्केट वैल्यू लगभग $37 के आसपास है l एलोन मस्क ने  ट्विटर के 1 शेयर का रेट 54.20 डॉलर रखा है l  ट्विटर के लिए नाउ एंड नेवर का ऑफर माना जा रहा है l 

एलोन मस्क ट्विटर ऑफर नो एंड नेवर
नो एंड नेवर ऑफर फॉर ट्विटर

माना जा रहाहै की ट्विटर के यूजर्स की संख्या जिस प्रकार बड़ी चाहिए वह नहीं बढ़ रही है l  पिछले कुछ समय से यह देखने में आ रहा है कि ट्विटर में यूजर्स की संख्या में कमी आई है l  एलोन मस्क ट्विटर के काम करने के तरीके से खुश नहीं है  वह चाहते हैं कि इस कंपनी को खरीद कर इसको टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह क्रांतिकारी बना दे l 

8 करोड़ से अधिक फोल्लोवर्स है एलोन मस्क के ट्विटर पर

ट्विटर पर इलोन मस्क के ही 8 करोड से भी ज्यादा फॉलोअर्स है l  अकेले एलोन मस्क का ट्वीट ट्विटर की हलचल को बढ़ा देता है l  आपको बता दें की ट्विटर पर फेमस अकाउंट होल्डर स्वीट ना करने के कारण एलोन मस्क संतुष्ट नहीं है l  उनका कहना है ऐसे बहुत से सिलेब्रिटीज के अकाउंट है जो कभी कभार ही ट्वीट करते हैं l  इससे उनकी ब्रांड वैल्यू को सही वैल्यू नहीं मिल पाती है l  ट्यूटर अगर इस ऑफर को स्वीकार करता है तो एलोन मस्क निश्चित ही इसके लिए कोई नया नियम लेकर आएंगे l

For More Post Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms