एलोन मस्क ने ट्विटर को 43 अरब डॉलर में खरीदने का खुला ऑफर दिया है l
एलोन मस्क ने ट्विटर को 43 अरब डॉलर में खरीदने का खुला ऑफर दिया है l संसार के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए खुला ओपन दिया है l 14 अप्रैल 2022 को इलोन मस्क ने एक ट्वीट करके ट्विटर को खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया है l उन्होंने दावा किया कि टि्वटर जिस तरीके से काम कर रहा है वह काफी नहीं है l एलोन मस्क ट्विटर को स्पेस एक और टकला की तरह ही क्रांतिकारी बनाना चाहते हैं l
ट्विटर के लिए नो एंड नेवर ऑफर
ट्विटर के लिए इससे अच्छी अपॉर्चुनिटी दोबारा नहीं मिलेगी l यहां बताते चलें के एलोन मस्क के 9% शेयर टि्वटर में है l एलोन मस्क की टोटल नेट वर्थ 260 अरब डॉलर की है l ब्लूम वर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अकॉर्डिंग ट्विटर की करंट मार्केट वैल्यू लगभग $37 के आसपास है l एलोन मस्क ने ट्विटर के 1 शेयर का रेट 54.20 डॉलर रखा है l ट्विटर के लिए नाउ एंड नेवर का ऑफर माना जा रहा है l
माना जा रहाहै की ट्विटर के यूजर्स की संख्या जिस प्रकार बड़ी चाहिए वह नहीं बढ़ रही है l पिछले कुछ समय से यह देखने में आ रहा है कि ट्विटर में यूजर्स की संख्या में कमी आई है l एलोन मस्क ट्विटर के काम करने के तरीके से खुश नहीं है वह चाहते हैं कि इस कंपनी को खरीद कर इसको टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह क्रांतिकारी बना दे l
8 करोड़ से अधिक फोल्लोवर्स है एलोन मस्क के ट्विटर पर
ट्विटर पर इलोन मस्क के ही 8 करोड से भी ज्यादा फॉलोअर्स है l अकेले एलोन मस्क का ट्वीट ट्विटर की हलचल को बढ़ा देता है l आपको बता दें की ट्विटर पर फेमस अकाउंट होल्डर स्वीट ना करने के कारण एलोन मस्क संतुष्ट नहीं है l उनका कहना है ऐसे बहुत से सिलेब्रिटीज के अकाउंट है जो कभी कभार ही ट्वीट करते हैं l इससे उनकी ब्रांड वैल्यू को सही वैल्यू नहीं मिल पाती है l ट्यूटर अगर इस ऑफर को स्वीकार करता है तो एलोन मस्क निश्चित ही इसके लिए कोई नया नियम लेकर आएंगे l